《dreamclot ~ poetry》i'll take your leave/अब विदा लेता हूँ

Advertisement

translated from a hindi poem by pash

i'll take your leave now

my friend, i'll take my leave

i wanted to write a poem

that you could've kept reading all your life

in the poem

aromatic coriander was to be mentioned

the susurration of reed and cane was to be mentioned

in the poem dew dripping from trees

and froth singing on the fresh milk in the pail were to be mentioned

and whatever

i saw on your body

all that was to be mentioned

in the poem the coarseness of my hands was to laugh

the fishes of my thighs were to swim

and from the soft shawl of my chest hair

flames of slippery smoothness were to rise

in the poem

there was to be a lot

for you

for me and for every bond of life

my friend

but to grapple with the tangled map of the world

is very bitter

and even if i had managed to write

that poem full of omens

it would've drawn its last breath right away

leaving you and me wailing at its breast

my friend, poetry has become essenceless

while the claws of weapons have terrifyingly grown

and now before every kind of poem

it has become necessary to war against weapons

in a war

everything is understood very easily

like branding something as us or as the enemy

and in this situation

to give the roundness of the lips about to kiss me

a metaphor of the shape of the earth

or to compare the swaying of your hips

to the breathing of the sea

feels like a big joke

so i didn't do anything like that

it was impossible for me to put in the same line

your wish to feed my child in my yard

and the totality of war

and now i'll take your leave

my friend, we'll remember

that the mounds of our village

which burned like a blacksmith's furnace during the day

used to smell like flowers at night

Advertisement

and that it's very melodious

to lie on a heap of dry leaves of reed

soaked in moonlight, and curse the heavens

yes, we'll have to remember this because

when there's nothing in the pockets of the heart

it feels wonderful to remember

i want to thank through this moment of farewell

all those beautiful things

that stood like a tent above our union

and all those ordinary places

that became beautiful by our coming together

i thank

the wind light and song-filled like you

that stayed on my head

kept my heart engaged while i waited for you

the veleveteen grass grown on the road

that always laid itself before your wobbly walk

the cotton

that never complained

and always happily became our bed

the wren on lookout on the sugarcane

warning us of the comings and goings

the youthful grains of wheat

that veiled us, if not while sitting up, at least when lying down

i'm grateful, for the flowers of mustard

that gave me many a chance

to dust the pollen off your hair

i'm a man, made of little things put together

and for all those things

that saved me from scattering

i have gratitude

i want to thank

to love is very simple

like preparing oneself for a fight when oppressed

or like lying in a cave in hiding

wounded by a bullet

imagining the day when the wound would heal

to love

and to be able to fight

this is what it means, to bring integrity to living

to bloom on the earth like sunlight

and then fold into an embrace

to blaze like gunpowder

and echo in all directions—

this is the way of living

to love and to live will never come to them

who have been turned into merchants by life

to understand the relationship of the body,

to never draw a line between joy and hate,

to devote oneself to the sweeping shape of existence,

to meet and separate cleaving through fear,

Advertisement

is a work of utmost valor my friend,

i'll take your leave now

you should forget

how i nursed your youth on my eyelashes

that what all haven't my eyes done

to bind the torrents and edges of your maps

that my kisses

have embellished your face that my embraces

have molded your wax-like body

you should forget all this my friend

except that i wanted so much to live

that i wanted to drown in life upto my neck

live my parts as well

my friend live my parts as well

~

अब विदा लेता हूँ

मेरी दोस्त, मैं अब विदा लेता हूँ

मैंने एक कविता लिखनी चाही थी

सारी उम्र जिसे तुम पढ़ती रह सकतीं

उस कविता में

महकते हुए धनिए का ज़िक्र होना था

ईख की सरसराहट का ज़िक्र होना था

उस कविता में वृक्षों से टपकती ओस

और बाल्टी में दुहे दूध पर गाती झाग का ज़िक्र होना था

और जो भी कुछ

मैंने तुम्हारे जिस्म में देखा

उस सब कुछ का ज़िक्र होना था

उस कविता में मेरे हाथों की सख़्ती को मुस्कुराना था

मेरी जाँघों की मछलियों को तैरना था

और मेरी छाती के बालों की नरम शॉल में से

स्निग्धता की लपटें उठनी थीं

उस कविता में

तेरे लिए

मेरे लिए

और ज़िन्दगी के सभी रिश्तों के लिए बहुत कुछ होना था मेरी दोस्त

लेकिन बहुत ही बेस्वाद है

दुनिया के इस उलझे हुए नक़्शे से निपटना

और यदि मैं लिख भी लेता

शगुनों से भरी वह कविता

तो वह वैसे ही दम तोड़ देती

तुम्हें और मुझे छाती पर बिलखते छोड़कर

मेरी दोस्त, कविता बहुत ही निसत्व हो गई है

जबकि हथियारों के नाख़ून बुरी तरह बढ़ आए हैं

और अब हर तरह की कविता से पहले

हथियारों के ख़िलाफ़ युद्ध करना ज़रूरी हो गया है

युद्ध में

हर चीज़ को बहुत आसानी से समझ लिया जाता है

अपना या दुश्मन का नाम लिखने की तरह

और इस स्थिति में

मेरी तरफ चुम्बन के लिए बढ़े होंठों की गोलाई को

धरती के आकार की उपमा देना

या तेरी कमर के लहरने की

समुद्र की साँस लेने से तुलना करना

बड़ा मज़ाक-सा लगता था

सो मैंने ऐसा कुछ नहीं किया

तुम्हें

मेरे आँगन में मेरा बच्चा खिला सकने की तुम्हारी ख़्वाहिश को

और युद्ध के समूचेपन को

एक ही कतार में खड़ा करना मेरे लिए संभव नहीं हुआ

और अब मैं विदा लेता हूँ

मेरी दोस्त, हम याद रखेंगे

कि दिन में लोहार की भट्टी की तरह तपने वाले

अपने गाँव के टीले

रात को फूलों की तरह महक उठते हैं

और चांदनी में पगे हुई ईख के सूखे पत्तों के ढेरों पर लेट कर

स्वर्ग को गाली देना, बहुत संगीतमय होता है

हाँ, यह हमें याद रखना होगा क्योंकि

जब दिल की जेबों में कुछ नहीं होता

याद करना बहुत ही अच्छा लगता है

मैं इस विदाई के पल शुक्रिया करना चाहता हूँ

उन सभी हसीन चीज़ों का

जो हमारे मिलन पर तम्बू की तरह तनती रहीं

और उन आम जगहों का

जो हमारे मिलने से हसीन हो गई

मैं शुक्रिया करता हूँ

अपने सिर पर ठहर जाने वाली

तेरी तरह हल्की और गीतों भरी हवा का

जो मेरा दिल लगाए रखती थी तेरे इन्तज़ार में

रास्ते पर उगी हुई रेशमी घास का

जो तुम्हारी लरजती चाल के सामने हमेशा बिछ जाता था

टींडों से उतरी कपास का

जिसने कभी भी कोई उज़्र न किया

और हमेशा मुस्कराकर हमारे लिए सेज बन गई

गन्नों पर तैनात पिदि्दयों का

जिन्होंने आने-जाने वालों की भनक रखी

जवान हुए गेहूँ की बालियों का

जो हम बैठे हुए न सही, लेटे हुए तो ढंकती रही

मैं शुक्रगुजार हूँ, सरसों के नन्हें फूलों का

जिन्होंने कई बार मुझे अवसर दिया

तेरे केशों से पराग-केसर झाड़ने का

मैं आदमी हूँ, बहुत कुछ छोटा-छोटा जोड़कर बना हूँ

और उन सभी चीज़ों के लिए

जिन्होंने मुझे बिखर जाने से बचाए रखा

मेरे पास आभार है

मैं शुक्रिया करना चाहता हूँ

प्यार करना बहुत ही सहज है

जैसे कि ज़ुल्म को झेलते हुए ख़ुद को लड़ाई के लिए तैयार करना

या जैसे गुप्तवास में लगी गोली से

किसी गुफ़ा में पड़े रहकर

ज़ख़्म के भरने के दिन की कोई कल्पना करे

प्यार करना

और लड़ सकना

जीने पर ईमान ले आना मेरी दोस्त, यही होता है

धूप की तरह धरती पर खिल जाना

और फिर आलिंगन में सिमट जाना

बारूद की तरह भड़क उठना

और चारों दिशाओं में गूँज जाना -

जीने का यही सलीका होता है

प्यार करना और जीना उन्हे कभी नहीं आएगा

जिन्हें ज़िन्दगी ने बनिया बना दिया

जिस्म का रिश्ता समझ सकना,

ख़ुशी और नफ़रत में कभी भी लकीर न खींचना,

ज़िन्दगी के फैले हुए आकार पर फ़िदा होना,

सहम को चीरकर मिलना और विदा होना,

बड़ी शूरवीरता का काम होता है मेरी दोस्त,

मैं अब विदा लेता हूँ

तू भूल जाना

मैंने तुम्हें किस तरह पलकों में पाल कर जवान किया

कि मेरी नज़रों ने क्या कुछ नहीं किया

तेरे नक़्शों की धार बाँधने में

कि मेरे चुम्बनों ने

कितना ख़ूबसूरत कर दिया तेरा चेहरा कि मेरे आलिंगनों ने

तेरा मोम जैसा बदन कैसे साँचे में ढाला

तू यह सभी भूल जाना मेरी दोस्त

सिवा इसके कि मुझे जीने की बहुत इच्छा थी

कि मैं गले तक ज़िन्दगी में डूबना चाहता था

मेरे भी हिस्से का जी लेना

मेरी दोस्त मेरे भी हिस्से का जी लेना ।

    people are reading<dreamclot ~ poetry>
      Close message
      Advertisement
      You may like
      You can access <East Tale> through any of the following apps you have installed
      5800Coins for Signup,580 Coins daily.
      Update the hottest novels in time! Subscribe to push to read! Accurate recommendation from massive library!
      2 Then Click【Add To Home Screen】
      1Click